उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस का असर: सीतापुर के आंख अस्पताल में जांच के बाद किया जा रहा मरीजों का नेत्र उपचार - कोरोना वायरस लेटेस्ट अपडेट

कोरोना वायरस का असर विश्व भर में देखने को मिल रहा है. देश में भी कोरोना वायरस पांव पसार रहा है. इसको लेकर शासन द्वारा समय-समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है. इसका असर सीतापुर के अस्पतालों में भी दिखना शुरू हो गया है.

sitapur latest news
जांच के बाद किया जा रहा मरीजों का नेत्र उपचार

By

Published : Mar 18, 2020, 6:03 PM IST

सीतापुर: सीतापुर आंख अस्पताल पर भी कोरोना वायरस का असर दिखाई दे रहा है. यहां मरीजों के उपचार में खासी सावधानी बरती जा रही है. जिन मरीजों के ऑपरेशन टाले जा सकते हैं, उनकी तारीखें बढ़ाई जा रही हैं और अस्पताल में भर्ती किए जाने वाले मरीजों की पहले जिला अस्पताल में जांच कराई जा रही है. इसके अलावा मरीज के साथ सिर्फ एक तीमारदार को ही अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है.

जांच के बाद किया जा रहा मरीजों का नेत्र उपचार
कोरोना वायरस को लेकर यहां भी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को इकट्ठा होने से रोकने के लिए पहले ही धारा 144 लागू की जा चुकी है. इसके अलावा मॉल और सिनेमाघर को भी बंद कराया जा चुका है. बुधवार को सीतापुर आंख अस्पताल का गेट बंद होने और आम लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगाए जाने की काफी चर्चा रही, जिसके बाद मीडियाकर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की.

ये भी पढ़ें-फैसलों पर अड़े रहे सीएम, जमी रही सत्ता की कुर्सी

सीएमओ डॉ. मधु भदौरिया ने बताया कि कोरोना को लेकर यहां भी खास एहतियात बरती जा रही है. जिस किसी मरीज या उसके तीमारदार में खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण पाए जा रहे हैं, उन्हें जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है. जिन मरीजों का ऑपरेशन तुरन्त जरूरी नहीं है. उनकी तारीखों को आगे बढ़ाया जा रहा है और अस्पताल में भीड़ रोकने के लिए आम लोगों के आने पर रोक लगाकर एक मरीज के साथ सिर्फ एक तीमारदार को ही आने की इजाजत दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details