सीतापुर :सपा सांसद आजम खां को जेल में भी सुकून नहीं है.मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. सीतापुर के जिला कारागार में बंद आजम खां से सोमवार को पूछताछ करने ईडी की टीम पहुंची. ईडी की दो सदस्यीय टीम आज तकरीबन दोपहर 2 बजे जिला कारागार पहुंची. जानकारी ऐसी है कि ईडी की टीम ने आजम खां से मनी लॉन्ड्रिंग मामले से संबंधित कई सवाल पूछे. इसके अलवा ईडी की टीम ने जेल में बंद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां से भी पूछताछ की. आपको बता दें, आजम खां अभी कुछ दिनों पहले ही पोस्ट कोविड का शिकार होने के बाद, अस्पताल से ठीक होकर वापस जिला कारागार पहुंचे हैं.
जानकारी के मुताबिक, आजम खां पर किसानों की जमीन हड़पने के मामले में ईडी ने केस दर्ज किया था. आरोप है कि सपा सांसद आजम खां ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन का अधिग्रहण किया था. इनमें से कई सरकारी जमीनें ऐसी भी थी. जिनका इस्तेमाल करके यूनिवर्सिटी बनाने में सरकारी पैसों का भी इस्तेमाल किया गया था. इन्हीं आरोपों के बाद जब किसान लामबंद हुए तो राज्यपाल से शिकायत के बाद ईडी ने मामले में आजम खां पर केस दर्ज किया था.