उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: जमीन की रंजिश में कर दी भाई की हत्या, 5 लोगों पर केस दर्ज - सीतापुर में भाई ने की भाई की हत्या

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जमीन विवाद के कारण भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. आरोपियों की तलाश जारी है.

जमीन रंजिश के चलते भाई ने की भाई की हत्या.

By

Published : Oct 12, 2019, 10:16 PM IST

सीतापुर: जिले में जमीन के विवाद में एक भाई ने अपने ही भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने इस मामले में नामजद रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जमीन रंजिश के चलते भाई ने की भाई की हत्या.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • कोतवाली मिश्रिख अंतर्गत ग्राम अमखेरवा मजरा मनिकापुर निवासी रामखेलावन शनिवार को अपने खेत की सिंचाई के लिए गया था.
  • उसी समय रामखेलावन का भाई, उसके पुत्र और पत्नी खेत पर पहुंचकर रामखेलावन से विवाद करने लगे.
  • विवाद बढ़ने पर भाई बाबू ने बांके से रामखेलावन के सिर पर वार कर दिया जिससे वह गिर गया, तभी बाबू के पुत्रों ने कुल्हाड़ी और लाठी से ताबड़तोड़ वार करके उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेस से सीएचसी मिश्रिख पहुंचाया जहां डाक्टरों ने इलाज के दौरान किसान को मृत घोषित कर दिया.
  • एसपी ने बताया कि जो तहरीर मिली है उसके आधार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें- यूपी में पुलिस किसी की भी हत्या कर सकती है: अखिलेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details