सीतापुर:जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में एक चौकीदार की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार एक शराबी डंडे से चौकीदार के सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी ले गई. जहां डॉक्टरों ने चौकीदार को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दूसरी तरफ घटना के बाद से आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
सीतापुर: शराबी ने की चौकीदार की हत्या - drunker murdered-the watchman
यूपी के सीतापुर में एक शराबी ने चौकीदार की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
जाने पूरा मामला
ये मामला जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र का है. चांदपुर-इटिया मार्ग पर स्थित आढ़त पर फरीदपुर निवासी पुत्तू (60) पुत्र ढोड़े चौकीदारी का काम करता था. बुधवार शाम करीब 6 बजे शराब के नशे में धुत विनोद (बाराबंकी निवासी) आढ़त पर आकर चौकीदार पुत्तू से गाली-गलौज करने लगा. इस पर पुत्तू ने विरोध किया तो विनोद वहां से चला गया. कुछ देर बाद शराब के नशे में विनोद एक डंडा लेकर वहां आया और पुत्ते के सिर पर वार कर दिया. जिससे चौकीदार पुत्तू बेसुध होकर गिर गया.
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को लेकर सीएचसी पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.