सीतापुर:डीएम अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष कोविड-19 सर्विलांस अभियान की जिला टास्क फोर्स और विशेष संचारी रोग अभियान की अंतर विभागीय समन्वयक बैठक सम्पन्न हुई. इस दौरान डीएम ने बताया कि विशेष कोविड-19 सर्विलांस अभियान के अंतर्गत पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर सर्वे कर कोविड मरीज ढूंढे जाएंगे. इस दौरान जिन लोगों में लक्षण पाए जाएंगे, उनकी सैम्पलिंग की जाएगी. यह विशेष अभियान 5 से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा. इसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है.
डीएम ने दिए निर्देश
बैठक के दौरान डीएम ने छुट्टियों के कारण गैरजनपद से ड्यूटी पर आए सभी शिक्षकों को अपना कोविड टेस्ट कराने का सुझाव दिया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि टीम को शीघ्र संसाधन उपलब्ध करा दिए जाएं. साथ ही उन्हें अभियान की पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी जाए. उन्होंने कहा जितने ठीक प्रकार से अभियान का संचालन किया जाएगा, यह जनपद कोरोना से उतना ही अधिक सुरक्षित रहेगा.
सभी को मास्क अवश्य उलपब्ध कराए जाएं
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाएं. साथ ही सभी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करें. उन्होंने सभी सीडीपीओ एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों के कार्यों की नियमित रूप से निगरानी करें. साथ ही सभी को मास्क अवश्य उलपब्ध कराए जाएं.