सीतापुर : जिले में कोरोना संक्रमित एक गर्भवती महिला का डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक प्रसव कराया. दरअसल प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती महिला अस्पताल पहुंची. अस्पताल के डॉक्टरों ने पहले महिला का कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें वो पॉजिटिव निकलीं.
सीतापुर : कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का डॉक्टरों ने कराया प्रसव - सीतापुर डॉक्टर
यूपी के सीतापुर जिले में कोरोना संक्रमित एक गर्भवती महिला का डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक प्रसव कराया. अस्पताल के डॉक्टरों ने पहले महिला का कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें वो पॉजिटिव निकलीं.
जिला महिला चिकित्सालय में लहरपुर इलाके की रहने वाली एक महिला प्रसव के लिए भर्ती हुई थी. पहला प्रसव होने के कारण परिवार वाले भी नए मेहमान के स्वागत में खासे उत्साहित थे. अस्पताल में महिला के भर्ती होने के बाद जब गर्भवती महिला की कोविड जांच कराई गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद परिवार वाले सन्न रह गये. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उन्हें सहारा दिया. गर्भवती महिला को कोविड वार्ड में शिफ्ट करके आइसोलेट किया गया और प्रसव कराने के लिए दवाइयां दी गईं. इसके बाद बुधवार की सुबह महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई.
जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. सुषमा कर्णवाल ने बताया कि इस अस्पताल में आने वाली हर गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व कोविड जांच कराई जाती है. इस महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी मेडिकल स्टाफ ने बिना किसी घबराहट के सुरक्षित डिलीवरी कराई है. कोविड से बचाव के लिए अस्पताल में एक वार्ड बनाया गया है. जिसमें ऐसे मरीज़ों को भर्ती कर उनके बारे में निर्णय लिया जाता है. चूंकि कोरोना संक्रमण होने के बावजूद उसके प्रसव का समय अधिक हो चुका था. इसीलिए उसका प्रसव तत्काल कराया जाना आवश्यक था. लिहाजा स्टाफ ने जोखिम उठाते हुए प्रसव कराने का निर्णय लिया और प्रसव कराया. महिला और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं.