सीतापुरःडॉक्टर की दिनदहाड़े तलवार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. सिरफिरे ने क्लीनिक के अंदर घुसकर डॉक्टर पर ताबड़तोड़ तलवार से कई प्रहार किए. जिससे डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सिरफिरे ने मरने के बाद भी डॉक्टर पर कई प्रहार किए. जिससे डॉक्टर के दोनों हाथ और पैर कट गए. वहीं डॉक्टर को बचाने आए उसके पिता पर भी सिरफिरे ने तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दिनदहाड़े हुई इस हत्या की सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत है.
जिले के हरगांव थाना इलाके के मुद्रासन चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर डॉक्टर मुनेंद्र वर्मा का क्लीनिक स्थित है. जिस जमीन पर मुनेंद्र वर्मा का क्लीनिक है, वह जमीन सिरफिरे हमलावर अच्छेलाल की बताई जा रही है. इसी जमीन को लेकर अच्छेलाल का डॉक्टर मुनेंद्र वर्मा से काफी समय से विवाद चल रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अच्छेलाल मंगवार को बोरे में तलवार लेकर डॉक्टर के क्लीनिक पहुंचा और अंदर से कमरा बंद कर लिया. इसके बाद अच्छेलाल ने डॉक्टर पर तलवार से हमला कर दिया. इतना ही नहीं हमलावर अच्छेलाल ने डॉक्टर को मौत के घाट उतारने के बाद भी कई प्रहार किए, जिससे डॉक्टर के दोनों हाथ और पांव शरीर से अलग हो गए.