उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े डॉक्टर की तलवार से काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - सीतापुर क्राइम न्यूज

सीतापुर में डॉक्टर की दिनदहाड़े तलवार से काटकर निर्मम हत्याकर दी गई. बताया जा रहा है कि सिरफिरे ने मरने के बाद भी डॉक्टर पर तलवार से कई प्रहार किए. जिससे डॉक्टर के दोनों हाथ और पैर कट गए. दिनदहाड़े हुई इस हत्या की सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत है.

डॉक्टर की तलवार से काटकर हत्या.
डॉक्टर की तलवार से काटकर हत्या.

By

Published : Aug 3, 2021, 5:56 PM IST

सीतापुरःडॉक्टर की दिनदहाड़े तलवार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. सिरफिरे ने क्लीनिक के अंदर घुसकर डॉक्टर पर ताबड़तोड़ तलवार से कई प्रहार किए. जिससे डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सिरफिरे ने मरने के बाद भी डॉक्टर पर कई प्रहार किए. जिससे डॉक्टर के दोनों हाथ और पैर कट गए. वहीं डॉक्टर को बचाने आए उसके पिता पर भी सिरफिरे ने तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दिनदहाड़े हुई इस हत्या की सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत है.

जिले के हरगांव थाना इलाके के मुद्रासन चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर डॉक्टर मुनेंद्र वर्मा का क्लीनिक स्थित है. जिस जमीन पर मुनेंद्र वर्मा का क्लीनिक है, वह जमीन सिरफिरे हमलावर अच्छेलाल की बताई जा रही है. इसी जमीन को लेकर अच्छेलाल का डॉक्टर मुनेंद्र वर्मा से काफी समय से विवाद चल रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अच्छेलाल मंगवार को बोरे में तलवार लेकर डॉक्टर के क्लीनिक पहुंचा और अंदर से कमरा बंद कर लिया. इसके बाद अच्छेलाल ने डॉक्टर पर तलवार से हमला कर दिया. इतना ही नहीं हमलावर अच्छेलाल ने डॉक्टर को मौत के घाट उतारने के बाद भी कई प्रहार किए, जिससे डॉक्टर के दोनों हाथ और पांव शरीर से अलग हो गए.

डॉक्टर की तलवार से काटकर हत्या.

डॉक्टर की हत्या करने के बाद सिरफिरा अच्छेलाल जैसे ही कमरे से बाहर निकला. मुनेंद्र वर्मा के पिता ने हमलावर को रोकने का प्रयास किया. इस पर हमलावर ने उनके ऊपर भी जानलेवा हमला करते हुए, उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तलवार सहित हमलावर को हिरासत में ले लिया. इस बात की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए.

इसे भी पढ़ें- शादी में आए युवक का शव पेड़ पर लटका मिला

पुलिस अधीक्षक आर.पी सिंह ने बताया कि हरगांव थाना क्षेत्र में मुद्रासन गांव में मुनेंद्र प्रताप वर्मा अपनी क्लीनिक चलाते हैं जो रोज की ही तरह वह मरीज को देख रहे थे. इन्हीं के गांव का एक अच्छे लाल विश्वकर्मा अचानक यहां आ गया और उसके द्वारा धारदार हथियार से प्रहार किया गया. जिससे मुनेंद्र प्रताप वर्मा की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि संज्ञान में आया है कि कुछ जमीन का प्रकरण है जिसमें पैसे के लेनदेन की बात सामने आई है. इस के अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी छान बीन की जा रही है. अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details