उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: डीएम ने किया कांवड़ियों का स्वागत, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील - up news

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में डीएम ने कांवड़ियों को शुभकामनाएं दी. जिलाधिकारी ने इन लोगों से सड़क नियमों का पालन करने की अपील की.

डीएम ने किया कांवड़ियों का स्वागत.

By

Published : Jul 21, 2019, 11:57 PM IST

सीतापुर: प्रदेश सरकार की सर्व धर्म सम्मान की मंशा के अंतर्गत रविवार को डीएम अखिलेश तिवारी ने जिले में आए कांवड़ियों को शुभकामनाएं दी. जिलाधिकारी ने कांवड़ियों को देवदेवेश्वर मंदिर गेट के पास फूल-माला भेंट भी किया. साथ ही जिलाधिकारी ने इन लोगों से सड़क नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान डीएम के साथ एसपी भी मौजूद रहे.

डीएम ने किया कांवड़ियों का स्वागत.

डीएम ने कांवड़ियों का किया स्वागत

  • डीएम अखिलेश तिवारी ने जिले में आए कांवड़ियों को शुभकामनाएं दी.
  • जिलाधिकारी ने इन लोगों से सड़क नियमों का पालन करने की अपील की.
  • नैमिषारण्य तीर्थ अंतर्गत देवदेवेश्वर मन्दिर में हर वर्ष हजारों की संख्या में कांवड़िये गंगा जी से लाया हुआ जल शिव जी को चढ़ाते हैं.
  • बड़ी संख्या में कांवड़िये गोमती से जल ले जाकर सीतापुर स्थित श्यामनाथ मन्दिर और गोला गोकर्णनाथ स्थित शिवलिंग पर अर्पित करते हैं.

नैमिषारण्य तीर्थ के अंतर्गत देवदेवेश्वर शिवलिंग के दर्शन पूजन के लिए बड़ी संख्या में कांवड़िये हरदोई जनपद से होते हुए पैदल और विभिन्न साधनों से सीतापुर जनपद में आते हैं और देवदेवेश्वर मंदिर में जल चढ़ाते हैं. प्रशासन कांवड़ियों की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही हमारी सभी कांवरियों से अपील भी है कि आप सभी सड़क नियमों का पालन करें.

- अखिलेश तिवारी, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details