उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: डीएम विकास भारद्वाज ने L-2 अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

सीतापुर जिले में कोरोना को लेकर अधिकारी लगातार सक्रिय दिख रहे हैं. रविवार को जिलाधिकारी विकाश भारद्वाज ने सिधौली तहसील क्षेत्र के माऊ स्थित हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज कोविड-19 L-2 अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

डीएम विकास भारद्वाज
डीएम विकास भारद्वाज

By

Published : Sep 21, 2020, 5:29 AM IST

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरे यूपी में 500 आईसीयू बेडों को रखने के लिए सूबे के अधिकारियों को निर्देशित किया है. जिसके अनुपालन में रविवार को सीतापुर के जिला अधिकारी विकास भारद्वाज ने कोविड-19 L-2 हिंद अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने हिन्द अस्पताल में स्थित कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉ. सकील अहमद किदवई से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की.

निरीक्षण के दौरान L-2 हिंद अस्पताल के प्रभारी ने बताया कि आइसोलेशन और आईसीयू में कुल 220 बेड मौजूद हैं. अस्पताल में कोविड सहित अन्य जांचों की भी सुविधा है. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी वार्डों, कोविड हेल्प डेस्क, कन्ट्रोल रूम, ऑक्सीजन प्लांट और आईसीयू का निरीक्षण किया. वहीं निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ प्राक्टर सुधांशु, प्रवीन कुमार, पुष्पेन्द्र मिश्रा सहित अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ेंः-सीतापुर: प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या, खेत में दफनाया शव

इसके अलावा कोरोना काल में सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया था. सरकार की गाइडलाइंस के तहत फिर से ओपीडी सेवा को शुरू की गई है, लेकिन जिला अस्पताल की ओपीडी में बहुत कम ही मरीज आ रहे हैं. मरीजों और तीमारदारों का कहना है कि कोरोना मरीजों के अलावा सामान्य मरीजों के इलाज में काफी समस्या आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details