सीतापुर:ठंड की सर्द रातों में सीतापुर के डीएम अपनी ड्यूटी करते नजर आए. जहां लोग ठंड से बचने के लिए अपने घरों में कैद थे. वहीं सीतापुर के डीएम आधी रात को अपने काफिले के साथ सड़कों पर निकले. डीएम विशाल भारद्वाज ने गरीबों का हाल जानने के लिए शहर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में डीएम ने जिले में अलाव और रैन बसेरों की स्थिति जानी. एसडीएम सदर अमित भट्ट और डीएम के पीछे गाड़ियों का काफिला चल रहा था.
महिला अस्पताल का किया निरीक्षण
गुरुवार को आधी रात में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सबसे पहले महिला अस्पताल और फिर जिला अस्पताल सहित शहर के कई चौराहों का निरीक्षण किया. डीएम ने शहर में अलाव की व्यवस्था देखी और रैन बसेरों में जाकर डीएम ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की और हाल जाना. रैन बसेरा में डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को और सुधार के निर्देश दिए हैं.
रैन बसेरे की दें जानकारी