मिशन इंद्रधनुष-2 का DM ने किया शुभारंभ, नवजात और गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण - गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण
जनपद में जन्म से दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष-2 अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दो बताया कि टीकाकरण अभियान बच्चों और महिलाओं में होने वाली बीमारियों के बचाव के लिए चलाया गया है.
मिशन इंद्रधनुष-2 का DM ने किया शुभारंभ
सीतापुर: जिला महिला अस्पताल में मंगलवार को जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने मिशन इंद्रधनुष-2 अभियान का शुभारंभ किया. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के निर्देश दिए.