उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिशन इंद्रधनुष-2 का DM ने किया शुभारंभ, नवजात और गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण

जनपद में जन्म से दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष-2 अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दो बताया कि टीकाकरण अभियान बच्चों और महिलाओं में होने वाली बीमारियों के बचाव के लिए चलाया गया है.

etv bharat
मिशन इंद्रधनुष-2 का DM ने किया शुभारंभ

By

Published : Jan 7, 2020, 3:07 PM IST

सीतापुर: जिला महिला अस्पताल में मंगलवार को जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने मिशन इंद्रधनुष-2 अभियान का शुभारंभ किया. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के निर्देश दिए.

मिशन इंद्रधनुष-2 का DM ने किया शुभारंभ.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके सिंह ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत 2829 लक्षित सत्र निर्धारित किये गए हैं. इसके साथ ही जन्म से दो वर्ष तक के 27, 700 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही 5,520 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का भी लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण अभियान बच्चों और महिलाओं में होने वाली बीमारियों के बचाव के लिए चलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details