सीतापुर:जिले केमिश्रित तीर्थ क्षेत्र में 23 फरवरी से शुरू होने वाली 84 कोसीय परिक्रमा की तैयारियों को लेकर डीएम ने मिश्रित तहसील के सभागार में एक बैठक की. इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय सभासद और संत, महात्मा और पुरोहित शामिल हुए. बैठक में चौरासी कोसीय परिक्रमा समिति के लोगों के साथ तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई.
- उत्तर भारत का पौराणिक 84 कोसीय परिक्रमा 23 फरवरी को नैमिषारण्य स्थित चक्रतीर्थ से प्रारंभ होगी.
- इस परिक्रमा की तैयारियों को लेकर डीएम ने मिश्रित तहसील के सभागार में एक बैठक की.
- इस बैठक में परिक्रमार्थियों को उपलब्ध कराने वाली मूलभूत सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई.