उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: 23 फरवरी से शुरू होगी 84 कोसीय परिक्रमा - सीतापुर ताजा खबर

यूपी के सीतापुर के मिश्रित तीर्थ क्षेत्र में 23 फरवरी से शुरू होने वाली 84 कोसीय परिक्रमा की तैयारियों को लेकर डीएम ने एक बैठक की. इस बैठक में 84 कोसीय परिक्रमा की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

etv bharat
84 कोसीय परिक्रमा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक.

By

Published : Feb 12, 2020, 5:43 AM IST

सीतापुर:जिले केमिश्रित तीर्थ क्षेत्र में 23 फरवरी से शुरू होने वाली 84 कोसीय परिक्रमा की तैयारियों को लेकर डीएम ने मिश्रित तहसील के सभागार में एक बैठक की. इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय सभासद और संत, महात्मा और पुरोहित शामिल हुए. बैठक में चौरासी कोसीय परिक्रमा समिति के लोगों के साथ तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई.

84 कोसीय परिक्रमा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक.
  • उत्तर भारत का पौराणिक 84 कोसीय परिक्रमा 23 फरवरी को नैमिषारण्य स्थित चक्रतीर्थ से प्रारंभ होगी.
  • इस परिक्रमा की तैयारियों को लेकर डीएम ने मिश्रित तहसील के सभागार में एक बैठक की.
  • इस बैठक में परिक्रमार्थियों को उपलब्ध कराने वाली मूलभूत सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई.

यह परिक्रमा काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है और पेयजल, सुरक्षा, प्रकाश एवं अन्य व्यवस्थाओं को करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. जो लोग 84 कोस की परिक्रमा नहीं कर पाते हैं. वे पंचकोसीय परिक्रमा करते हैं और जो लोग पंचकोसीय परिक्रमा भी नहीं कर पाते हैं वे पंडालों में संत-महात्माओं के दर्शन कर पुण्य लाभ के भागी होते हैं. इस परिक्रमा में शामिल होने वाले लोगों का आभार प्रकट करते हुए उनके लिए मंगलकामना की और इस परिक्रमा में प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया.
-अखिलेश तिवारी, डीएम, सीतापुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details