उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: राशन वितरण में धांधली पर होगी सख्त कार्रवाई, डीएम का आदेश - covid-19 updates

यूपी के सीतापुर में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने शिविर कार्यालय में बैठक की. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन समेत कई चीजों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

शिविर कार्यालय में हुई बैठक
शिविर कार्यालय में हुई बैठक

By

Published : Apr 17, 2020, 4:33 AM IST

सीतापुर: जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने शिविर कार्यालय में बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी गैस एजेंसियों को गैस सिलेंडर की शत-प्रतिशत होम डिलीवरी सुनिश्चित कराने के आदेश दिए हैं. उन्होंने अनावश्यक रूप से गैस एजेंसियों पर भीड़ न लगाने और राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वितरण करने वाला स्टाॅफ माॅस्क, सैनिटाइजर, हैंडवॉश आदि का नियमित प्रयोग करे.

शिविर कार्यालय में हुई बैठक

शिविर कार्यालय में हुई बैठक

  • जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने शिविर कार्यालय में बैठक की.
  • बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन का पालन कराना समेत राशन वितरण को लेकर अधिकारियों के संग चर्चा हुई.
  • इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर जांच के आदेश दिए और घटौली करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए.

बैंकों में भीड़ कम लगाएं
बैंकों में भीड़ कम करने के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने के लिए भूतपूर्व सैनिकों, एनसीसी कैडेट एवं अन्य संस्थाओं के प्रयासों के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये.

कार्ययोजना बनाने की जिला पंचायत को दिए निर्देश
डीएम ने इसके अतिरिक्त पोस्ट आफिस से धनराशि वितरण कराये जाने हेतु कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए.

चिकित्सा विभाग द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा
जिलाधिकारी ने लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने चिकित्सा विभाग द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि पुलिस विभाग द्वारा जांच के लिए बनाई गई सूची से मिलान कराते हुए शेष सभी लोगों की जांच कराई जाए. खैराबाद हाॅटस्पाट में द्वितीय चरण की स्क्रीनिंग तत्काल कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details