बाल संरक्षण समिति की बैठक में डीएम ने दिए दिशा निर्देश - sitapur latest news
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति एवं रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के तहत तमाम संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की.
सीतापुर: मंगलवार को डीएम अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति एवं रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के तहत बैठक हुई. इस दौरान डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित किया जाए.
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्वनी कुमार ने रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अंतर्गत लंबित प्रकरणों को संचालन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. समिति द्वारा सभी 75 प्रकरणों पर विचार करते हुए निर्णय लिए गए. डीएम ने कहा कि सभी प्रकरणों में चिकित्सकीय सलाह का स्पष्ट उल्लेख किया जाए. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को शासन से दी जाने वाली राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाए.
बैठक के दौरान डीएम ने बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड में लंबित वादों के त्वरित निस्तारण पर चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने बाल विवाह रोकथाम के सम्बन्ध में भी चर्चा की. डीएम ने कहा कि बाल अधिकारों के विषय में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए. डीएम ने पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा बच्चों की सुरक्षा व विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों, समन्वय, अपेक्षाओं एवं कठिनाइयों पर चर्चा की.
इस बैठक में अपर जिला जज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.