उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

सीतापुर में विकास कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि जिले में संचालित योजनाओं कैसे अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए.

sitapur
डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

By

Published : Jan 8, 2021, 8:15 PM IST

सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जनपद में संचालित विकास योजनाओं की एक-एक करके समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले, यह सुनिश्चित किया जाये. जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि लक्ष्यों को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सूचनाएं समय से पूरी शुद्धता से फीड कराएं.

डीएम ने कहा कि जो भी विभाग सी अथवा डी श्रेणी में हैं, वह इसी वित्तीय वर्ष में सुधार करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी इसमें लापरवाही बरतेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को कार्यों में सुधार के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए. डीएम ने किसान सम्मान निधि, ऑपरेशन कायाकल्प, खाद्य सुरक्षा योजना, स्वरोजगार योजनाओं, कौशल विकास, दुग्ध विकास, आदि योजनाओं की समीक्षा भी की.

जिलाधिकारी भारद्वाज ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि रिक्त दुकानों का शीघ्र आवंटन सुनिश्चित कराएं. मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को टीकाकरण एवं टैगिंग कार्य में सुधार किया जाए. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा कराए. डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकता वाली स्वरोजगार योजनाओं एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना से अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित कराए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें.

डीएम ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक प्रतिष्ठानों का पंजीकरण कराएं. श्रमिकों के हितार्थ संचालित योजनाओं से अधिक से अधिक श्रमिकों को लाभान्वित कराएं. जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सभी लाभार्थियों को समय से राशन एवं अन्य देय सामग्री का वितरण समय से सुनिश्चित कराए जाए. बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. ए.के. सिंह, उपायुक्त (श्रम रोजगार) सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित सभी खंड विकास अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details