सीतापुर:डीएम विशाल भारद्वाज ने बैठक कर नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में कायाकल्प अभियान के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के आधार पर कार्य कराए जाएं. उपलब्ध बजट का पूरी तरह से सदुपयोग किया जाए.
DM ने विद्यालयों में समुचित प्रबंध के दिए निर्देश - नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में कायाकल्प अभियान
यूपी के सीतापुर जिले के जिलाधिकारी ने बैठक कर नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में कायाकल्प अभियान के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
विद्यालयों में समुचित प्रबंध के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार को निर्देश दिए कि जर्जर विद्यालयों को चिह्नित करते हुए उनके ध्वस्तीकरण की निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. साथ ही विद्यालयों में शौचालय और शुद्ध पेयजल आदि का समुचित प्रबंध किया जाए. खराब पड़े हैण्डपम्पों को ठीक कराया जाए. विद्यालयों के कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए. विद्यालयों के कम्पोजिट ग्रांट का उपयोग भी सुधार कार्यों के लिए किया जाए.