उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम और एसपी ने अधिकारियों संग की कानून व्यवस्था की समीक्षा

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन्स में जनपद के राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम और एसपी ने कानून व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की.

सीतापुर में अधिकारियों की बैठक.
सीतापुर में अधिकारियों की बैठक.

By

Published : Nov 28, 2020, 7:08 AM IST

सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने शुक्रवार की शाम को पुलिस लाइन्स में जनपद के राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कानून व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.

अभियोजन और खनन की समीक्षा
डीएम और एसपी ने बैठक में अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था, अभियोजन कार्यों के मूल्यांकन, अवैध खनन एवं कटान के मुद्दों पर गहनता से समीक्षा की. इसके अलावा गृह विभाग से सम्बन्धित बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया. डीएम ने अधिकारियों को इसके संबंध में सभी को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये. बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी मौजूद रहे.

मास्क न पहनने पर 1050 लोंगो का चालान
जनपद में कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह द्वारा जनपद के समस्त थानों को मास्क न धारण करने वाले व्यक्तियों को मास्क चालान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था. इस आदेश के क्रम में विगत 24 घंटे के अंदर 1,050 व्यक्तियों का चालान किया गया और 1 लाख 15 हज़ार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details