सीतापुर:कोरोना वायरस को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन गुरुवार को डीएम और एसपी ने शहरी क्षेत्रों में सड़कों का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को लेकर भी जानकारी हासिल की. दोनों अधिकारियों ने आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारियों एवं विक्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही आम जनता को दैनिक उपयोग की सामग्री को उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है.
डीएम और एसपी ने दुकानदारों से ली जानकारी
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी और पुलिस अधीक्षक एल.आर.कुमार ने लॉकडाउन के दूसरे दिन शहर के प्रमुख स्थानों का जायज़ा लिया. उन्होंने फल एवं सब्ज़ी मंडी पहुंचकर वहां से फुटकर और फेरी वाले दुकानदार को सब्ज़ी एवं फल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जानकारी हासिल की. दोनों अधिकारियों ने मुख्य बाजार में संचालित की जा रही किराना की दुकानों का भी निरीक्षण कर दुकानदारों से वार्ता की और इस सम्बंध में संबंधित अधिकारियों और दुकानदारों को आवश्यक निर्देश भी दिए.
डीएम और एसपी ने दी जानकारी. दुकानदारों को होम डिलीवरी के लिए किया गया प्रोत्साहित
डीएम अखिलेश तिवारी ने इसके अतिरिक्त दुकानदारों से वार्ता करके उन्हें होम डिलीवरी के लिए प्रोत्साहित किया और दुकान के बाहर भी सोशल डिस्टेंसिंग रखने के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सभी दुकानदारों को दुकान के बाहर रेट लिस्ट प्रदर्शित करने के साथ ही वाट्सएप नम्बर लिखने को कहा, जिससे ग्राहक सामान की सूची भेज कर सामान मंगा सके. साथ ही ग्राहकों को होम डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान की जाय.
450 ठेले वाले पहुंचा रहे सब्जी और फल
जिलाधिकारी ने बताया कि शहर में फिलहाल 450 ठेले वालों को सब्ज़ी और फल मोहल्लों में पहुंचाने के लिए अधिकृत किया गया है और यह प्रक्रिया अभी जारी है. डीएम-एसपी ने मीडिया के माध्यम से आम जनता से कोरोना की महामारी से निबटने के प्रयासों में प्रशासन का सहयोग करने और संयम बरतने के साथ ही घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:सीतापुर कारागार से 133 बंदी और कैदियों को पैरोल पर मिलेगी जमानत