उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: स्वास्थ्य कर्मचारियों को डीएम, एसपी ने दिया प्रशस्ति पत्र - सीतापुर समाचार

सीतापुर में मंगलवार को एल-1 हॉस्पिटल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को डीएम और एसपी ने सम्मानित किया. इसके साथ ही सभी कोरोना योद्धाओं को घर के लिए रवाना किया. घर पहुंचने पर परिजनों ने कोरोना योद्दाओं का आरती कर स्वागत किया.

etv bharat
स्वास्थ्य कर्मचारियों को डीएम, एसपी ने किया सम्मानित

By

Published : May 6, 2020, 8:22 AM IST

सीतापुर:कोविड 19 के तहत एल-1 हॉस्पिटल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को डीएम और एसपी ने सम्मानित किया. एल-1 हॉस्पिटल में कार्यरत मेडिकल स्टॉफ को 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद सभी को सम्मानित कर घरों के लिए भेजा गया है. कोरोना योद्धाओं का घर पहुंचने पर परिजनों ने आरती उतार कर स्वागत किया.

स्वास्थ्य कर्मचारियों को डीएम, एसपी ने किया सम्मानित
खैराबाद स्थित एल-1 हॉस्पिटल में जमातियों समेत कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स के रूप में हॉस्पिटल में कार्य कर रहे मेडिकल स्टॉफ को 14 दिन के लिए एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था. मंगलवार को 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद डीएम और एसपी ने सभी कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके बाद सभी को घर के लिए रवाना कर दिया गया.
स्वास्थ्य कर्मचारियों को डीएम, एसपी ने किया सम्मानित

सम्मान पाकर कोरोना योद्धा उत्सााहित

कोरोना योद्धा जब घर पहुंचे तो उनके परिजनों ने भी उनकी आरती उतार कर, उन्हें घर के अंदर प्रवेश कराया. कोरोना संकट में ड्यूटी के बाद कोरोना वॉरियर्स, प्रशासन और परिवार से सम्मान पाकर काफी उत्साहित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details