सीतापुर:कोविड 19 के तहत एल-1 हॉस्पिटल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को डीएम और एसपी ने सम्मानित किया. एल-1 हॉस्पिटल में कार्यरत मेडिकल स्टॉफ को 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद सभी को सम्मानित कर घरों के लिए भेजा गया है. कोरोना योद्धाओं का घर पहुंचने पर परिजनों ने आरती उतार कर स्वागत किया.
सीतापुर: स्वास्थ्य कर्मचारियों को डीएम, एसपी ने दिया प्रशस्ति पत्र - सीतापुर समाचार
सीतापुर में मंगलवार को एल-1 हॉस्पिटल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को डीएम और एसपी ने सम्मानित किया. इसके साथ ही सभी कोरोना योद्धाओं को घर के लिए रवाना किया. घर पहुंचने पर परिजनों ने कोरोना योद्दाओं का आरती कर स्वागत किया.
स्वास्थ्य कर्मचारियों को डीएम, एसपी ने किया सम्मानित
सम्मान पाकर कोरोना योद्धा उत्सााहित
कोरोना योद्धा जब घर पहुंचे तो उनके परिजनों ने भी उनकी आरती उतार कर, उन्हें घर के अंदर प्रवेश कराया. कोरोना संकट में ड्यूटी के बाद कोरोना वॉरियर्स, प्रशासन और परिवार से सम्मान पाकर काफी उत्साहित है.