सीतापुर: ईद के त्योहार के मद्देनजर शनिवार को डीएम, एसपी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ एक बैठक की. इस बैठक में लॉकडाउन के चलते घरों में ही ईद मनाने की रणनीति तय की गई. साथ ही ईदगाह या फिर मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने और गले मिलकर त्योहार की मुबारकबाद देने पर रोक का निर्णय लिया गया. ताकि कोरोना से संक्रमण को फैलने से रोका जाए.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण इन दिनों लॉकडाउन लागू है. साथ ही प्रशासन ने निषेधाज्ञा भी लागू कर रखी है. वहीं ईद के त्योहार के मौके पर इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ एक बैठक कर विस्तार से चर्चा की. बैठक में ईदगाह और मस्जिदों की बजाय घरों में ही नमाज पढ़ने का निर्णय लिया गया.