उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में रविवार को डीएम अखिलेश तिवारी ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

अस्पताल में मरीजों से बातचीत करते डीएम
अस्पताल में मरीजों से बातचीत करते डीएम

By

Published : Jul 19, 2020, 5:39 PM IST

सीतापुर : जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी के मद्देनजर जिले में रविवार को डीएम अखिलेश तिवारी ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरा डीएम ने वहां की सुविधाओं की जांच-पड़ताल की. अस्पताल में तीमारदारों की मौजूदगी पर नाराजगी जाहिर करते डीएम ने इस पर रोकथाम के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती के आदेश दिए.

सीतापुर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने डीएम अखिलेश तिवारी रविवार को अचानक जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने वार्डों के अंदर जाकर मरीजों और उनके तीमारदारों से मुलाकात की. उन्होंने मौजूदा लोगों से अस्पताल में चिकित्सीय सेवाओं से संबंधित जानकारी ली.


निरीक्षण के दौरान डीएम ने मरीजों के साथ एक से अधिक तीमारदारों के पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही इस पर तत्काल प्रभावी ढंग से रोक लगाने के आदेश दिए. डीएम ने इस कार्य के लिए बाकायदा जिला अस्पताल के मेन गेट पर पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ाने के आदेश दिए. साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर उन्होंने कहा कि अस्पताल में किसी भी स्थिति में बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं करेगा. इसकी निगरानी बराबर की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details