उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: पूरे जिले को सील किए जाने की खबरों पर डीएम ने लगाया विराम, कहा-सिर्फ खैराबाद कस्बा रहेगा सील

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में लोगों के बीच हड़बड़ी का माहौल देखने को मिल रहा है. पूरे जिले में लोग दुकानों पर इकट्ठा होकर सामान खरीद रहे हैं. इस अफरा-तफरी को देखकर जिलाधिकारी ने कहा है कि जिले के सिर्फ खैराबाद कस्बे को पूरी तरह सील किया गया है, इसलिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.

खैराबाद कस्बा रहेगा सील.
खैराबाद कस्बा रहेगा सील.

By

Published : Apr 8, 2020, 7:12 PM IST

सीतापुर: कोरोना वायरस के कारण सीतापुर जिले को पूरी तरह से सील किए जाने की खबरों का प्रशासन ने पूरी तरह से खण्डन किया है. जिलाधिकारी ने अपने बयान में हॉटस्पॉट खैराबाद में लॉकडाउन को पूर्णतया लागू किये जाने की बात कही है.

खैराबाद इलाके में 8 जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने खैराबाद कस्बे और उसके तीन किलोमीटर के क्षेत्रफल को दो दिन पहले सोमवार को सील कर दिया था. वहीं बुधवार को सरकार की ओर से 15 जिलों के हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों को पूरी तरह से सील किए जाने की खबरों के कारण बड़ी संख्या में लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए सड़कों पर आ गए और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने लगीं. जिसके बाद जिलाधिकारी ने एक बयान जारी कर इस अफवाह का खण्डन किया.

जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा कि पूरे जिले में पहले की तरह ही लॉकडाउन की स्थिति बनी रहेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में सामान्य रूप से लॉकडाउन लागू है जबकि प्रभावित क्षेत्र खैराबाद को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. यह आदेश 14 अप्रैल तक लागू रहेगा. इस इलाके में बैंक, पोस्टऑफिस, किराना की दुकानें और मेडिकल स्टोर पूरी तरह से बन्द रहेंगे. लोगों के जरूरत की चीजों को उनके घर तक पहुंचायी जाएगी.

इसे भी पढ़ें-UP के 15 जिलों के 100 कोरोना हॉट स्पॉट आज रात से होंगे सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details