उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: जिलाधिकारी ने बैंकर्स के साथ की बैठक, किसानों के सहयोग पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में जिलाधिकारी ने बैंकर्स के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने बैंककर्मियों को किसानों को दी जाने वाली सहायता में सहूलियत देने पर जोर दिया. उन्होंने किसानों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिलना चाहिए.

सीतापुर
बैंकर्स के साथ बैठक

By

Published : Jun 26, 2020, 2:14 AM IST

सीतापुर:जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को बैंकर्स के साथ जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई. इसमें उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि व्यापक राष्ट्रहित को दृष्टिगत रखते हुये किसानों का अधिक से अधिक सहयोग करें. साथ ही उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से देय ऋण समय से उपलब्ध करायें. जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा से भी लाभान्वित करें.

जिलाधिकारी ने कहा कि किसान देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और छोटे ऋण से वह बहुत बड़ा कार्य करते हैं. इससे देश खाद्यान्न के मामले में अत्मनिर्भर है. कोरोना महामारी के दौरान भी किसानों के माध्यम से उत्पन्न किये अनाज से ही देश का भरण-पोषण सम्भव हो सका है. उन्होंने कहा कि आज से नहीं बल्कि बहुत पहले से किसानों के महत्व को कवियों ने अपनी रचनाओं में भी स्थान दिया है.

कविता सुनाकर बताया किसानों का महत्व
हिन्दी के प्रसिद्ध कवि रामकुमार वर्मा की कविता ‘हे ग्राम देवता नमस्कार! सोने चांदी से नहीं किंतु तुमने मिट्टी से किया प्यार’ सुनाकर जिलाधिकारी ने सभी को किसानों के महत्व को बताया. साथ ही अपने स्तर से हर सम्भव मदद किये जाने के लिये प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न में आत्मनिर्भर होने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिससे देश का सतत विकास सम्भव हो सकेगा. इसलिये खाद्यान्न उत्पादन के लिये समय से वित्तीय सहायता बैंकों के माध्यम से किसानों को मिल जाये, यह सुनिश्चित किया जाये.

किसानों से जुड़ी योजनाओं से कराया अवगत
जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बैंकों में कोरोना प्रोटोकाल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थाओं में आदर्श स्थितियां रखी जायें, जिससे लोग प्रेरित होकर उनका पालन करें. उन्होंने उद्योगों को वित्तीय सहायता दिये जाने के संबंध में ‘आत्मनिर्भर योजना’ के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने मत्स्य पालन, पशुपालन, बुनकरों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण, एनआरएलएम/एनयूएलएम, स्टैण्ड अप इण्डिया सहित सरकार की ओर से प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. ‘एक जनपद एक उत्पाद’ के तहत अधिक से अधिक उद्यमियों को लाभान्वित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की.

विधायकों ने रखी अपनी राय
बैठक के दौरान विधायक बिसवां महेन्द्र सिंह यादव ने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि यदि बैंकर्स प्रयास करें तो सभी को अच्छी सुविधाएं मिल सकती हैं. विधायक हरगांव सुरेश राही ने कहा कि बैंक में आने वाले ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें और प्रतीक्षा के लिए सभी बैंकों में टीन शेड या छाया किये जाने के लिए वैकल्पिक प्रबंध किये जायें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details