सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय यान परिवहन समिति की पांचवी बैठक हुई. बैठक में पीडब्लूडी, एनएचएआई, एनएच एवं अन्य सड़क निर्माण एजेंसियों द्वारा सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु किये गये उपायों पर चर्चा की गई. इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण ने बताया कि वर्तमान वर्ष में 31 अक्टूबर तक जिले में 536 सड़क दुर्घटना हुई.
तत्काल बंद किये जाएं अवैध कट
जिलाधिकारी ने एचएचएआई बरेली के अधिकारियों को निर्देश दिये कि हाईवे के अवैध कटों को तत्काल बंद कराया जाए एवं आबादी वाले क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार ओवर ब्रिज अथवा अण्डर पास का प्रस्ताव तैयार किया जाय. सीतापुर-बरेली मार्ग पर ब्लैक स्पॉट पर कार्यों को पूर्ण कराएं तथा सम्पर्क मार्ग से दृश्यता में सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही करे. सम्पर्क मार्गों के कनेक्टिंग मार्गो में दृश्यता में बाधक झाड़ियों आदि की सफाई और छटाई वन विभाग से समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करें.
एम्बुलेंस के रिस्पांस टाइम की समीक्षा
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पिछले वर्ष हुये एक्सीडेंट में एम्बुलेस के रिस्पांस टाइम का विवरण प्रस्तुत करने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों एवं अन्य मार्गों पर एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. ब्रेथ एवं एनालाइजर से भी चालकों की सघन जांच कराने के भी निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने गन्ने की ट्रालियों और ट्रकों आदि के पीछे रिफ्लेक्टर लगाये जाने के निर्देश दिये. इसके साथ ही वाहनों पर ओवरलोडिंग या ओवरहाइटिंग न करने के लिए व्यापक अभियान चलाकर जागरूक किया जाए. पुलिस एवं प्रशानिक अधिकारियों के समन्वय से अतिक्रमण हटाया जाना सुनिश्चित किया जाए.
इस साल 536 सड़क हादसे हुए
बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण ने बताया कि गत वर्ष 31 अक्टूबर तक कुल 748 सड़क दुर्घटना हुईं थी जबकि वर्तमान वर्ष में तक 536 सड़क दुर्घटना हो चुकी हैं. उन्होनें बताया हेलमेट न पहनने पर 2233, सीट बेल्ट न लगाने पर 315 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी. इसी प्रकार 81 ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गयी.
सड़क हादसों को रोकने के लिए अधिकारियों ने किया मंथन - हाईवे के अवैध कट तत्काल बंद करें
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सड़क दुर्घटना से बचाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. जिलाधिकारी ने हाईवे के अवैध कटों को तत्काल प्रभाव से बंद करने एवं वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए.
72 चालकों का लाइसेंस किया गया निलंबित
डॉ. उदित नारायण ने बताया कि 72 लाइसेंस निलम्बन, 186 ओवर स्पीडिंग, 92 मोटरसाइकिल ट्रिपलिंग, 6 शराब पीकर वाहन चलाने तथा 123 लोगों के विरुद्ध वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग करने पर कार्रवाई की गई. बिना फिटनेस संचालित 270 वाहनों के विरुद्ध पंजीयन निरस्तीकरण का नोटिस जारी किया गया. जिला गन्ना अधिकारी संजय शिशोदिया ने बताया कि गन्ना ढोने में प्रयुक्त 3206 वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये गये हैं. पुलिस विभाग द्वारा 38059 वाहनों का ई-चालान भी किया गया.