उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी ने दिये निर्देश, कहा- बढ़ाई जाए नगरीय निकायों को वसूली - सीतापुर खबर

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को प्रवर्तन कार्यों एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी. बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, ए.आर.टी.ओ. प्रशासन प्रवीण कुमार, ए.आर.टी.ओ. प्रवर्तन डा. उदित नारायण पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज

By

Published : Jan 6, 2021, 9:59 PM IST

सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को प्रवर्तन कार्यों एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, वन विभाग, खनन, मण्डी समितियों एवं नगर निकायों द्वारा गत माह में अर्जित राजस्व एवं किये गये प्रवर्तन कार्यों की एक-एक करके समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि सभी विभाग लक्ष्य पूर्ण करें.

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने नगरीय निकायों को वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये. उन्होंने नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निकाय की आमदनी बढ़ाने तथा जनता को बेहतर सुविधा दिये जाने के लिये पार्किंग स्थलों का चयन कर उन्हें संचालित कराया जाये. वाणिज्य कर विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुये लक्ष्य से कम राजस्व अर्जित करने पर इसमें सुधार करने को कहा. जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि चेकिंग करके यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी निर्धारित कर अदा करें. आबकारी, वन एवं खनन विभाग के अधिकारियों को प्रवर्तन कार्य बढ़ाने के निर्देश भी दिये.



बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, ए.आर.टी.ओ. प्रशासन प्रवीण कुमार, ए.आर.टी.ओ. प्रवर्तन डा. उदित नारायण पाण्डेय, जिला आबकारी अधिकारी एस.के. दुबे, सभी अधिशासी अधिकारी, मण्डी सचिव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details