सीतापुर: नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह से सतर्क है. प्रशासन ने शांति और कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी है. जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति करके चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है. डीएम-एसपी ने अधिकारियों की टीम के साथ शहर के विभिन्न स्थानों का जायजा लिया.
सीतापुर: एनआरसी विरोध को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम और एसपी ने किया शहर का भ्रमण - citizenship amendment bill
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में नागरिकता संशोधन बिल (कैब) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मद्देनजर प्रशासन सतर्क हो गया है. शुक्रवार को जिलाधिकारी और एसपी ने शहर का भ्रमण किया. शहरवासियों से बातचीत करके माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया.
डीएम और एसपी ने किया शहर का भ्रमण.
माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
- नागरिकता संशोधन बिल लागू करने को लेकर जिले में कानून व्यवस्था कड़ी की गई है.
- कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारियों ने मुस्तैदी बढ़ा दी है.
- शुक्रवार को अल्पसंख्यक बाहुल्य पुराने सीतापुर इलाके में डीएम एसपी ने अधिकारियों के साथ पूरे इलाके का भ्रमण किया.
- डीएम और एसपी ने लोगों से बातचीत की और माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया.
- इस दौरान डीएम, एसपी के साथ अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी मौजूद रहे.
- एसपी ने मीडिया से बताया कि एनआरसी को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए स्थितियों पर नजर रखी जा रही है.
- एसपी ने बताया कि लोगों से संवाद स्थापित किया जा रहा है और अधिकारियों को कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- CAB को पास कराने में दिखाई जल्दबाजी, महिला उत्पीड़न पर निष्क्रिय: मायावती