सीतापुर: जिले की नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस. ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की. नोडल अधिकारी ने मिश्रित इलाके में दूषित पेयजलापूर्ति से हुई मौतों और बीमारियों के मामले में गम्भीरता दिखाई. साथ ही उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल कैम्प और पेयजल के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजने के कड़े निर्देश दिए.
विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा
गुरुवार को जिले की नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस. ने समीक्षा बैठक आयोजित की. इस बैठक में उन्होंने एक-एक विभाग की बिंदुवार समीक्षा की. नोडल अधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कल्याणपरक योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए.