उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में DM ने अधिकारियों को दिए निर्देश - sitapur news

सीतापुर जिले में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. इसमें जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने संबंधित अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर अवशेष डाटा फीडिंग कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

सीतापुर जिले
सीतापुर जिले

By

Published : Feb 2, 2021, 10:33 AM IST

सीतापुरःजिले में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. इसमें जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर अवशेष डाटा फीडिंग कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक में एजेंडे के सभी बिंदुओं पर एक-एक करके चर्चा हुई. डीएम ने निर्देश दिए कि विशेष अभियान चलाकर अवशेष डाटा फीडिंग कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. जननी सुरक्षा योजना व प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के लाभार्थियों का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश भी दिए. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने स्तर पर किए जाने वाले कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें.

चाइल्ड रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर बच्चों का पंजीकरण
जिलाधिकारी ने चाइल्ड रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर बच्चों का पंजीकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. आरसीएच पोर्टल को भी अपडेट करने के निर्देश दिए. जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देश दिए की लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति वाले विकास खण्डों का नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित करें. गोल्डेन कार्ड बनाए जाने की प्रगति में सुधार के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए. अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने को भी कहा. नियमित टीकाकरण में सुधार के लिए व्यापक जन-जागरूकता तथा पर्यवेक्षणीय निरीक्षण पर जोर दिया. सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि साप्ताहिक ब्लाॅक रीव्यू मीटिंग का नियमित रूप से आयोजन कराएं.

ये रहे मौजूद
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके सिंह, डॉ. उदय प्रताप, डॉ. सुरेंद्र साही, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजकुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर सहित ब्लॉकों से प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व सहयोगी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details