उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतपुर डीएम ने स्वास्थ्य समिति की योजनाओं में सुधार के दिए निर्देश - district health committee governing meeting

यूपी के सीतापुर जिले में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की एक-एक करके समीक्षा की. साथ ही खराब प्रगति वाली योजनाओं में सुधार के निर्देश दिये.

सीतपुर डीएम ने स्वास्थ्य समिति की योजनाओं को लेकर की बैठक.
सीतपुर डीएम ने स्वास्थ्य समिति की योजनाओं को लेकर की बैठक.

By

Published : Oct 1, 2020, 2:56 PM IST

सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की एक-एक करके समीक्षा की. साथ ही खराब प्रगति वाली योजनाओं में सुधार के निर्देश दिए.

बैठक में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि आंतरिक विभागीय समीक्षा नियमित रूप से की जाए और प्रगति में सुधार सुनिश्चित किया जाए. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन योजनाओं में लाभार्थियों को धनराशि वितरित की जानी है, उनमें प्राथमिकता के आधार पर धनराशि लाभार्थियों को दी जाए. बैठक के दौरान डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि नियमित रूप से योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें.

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने उपलब्ध संसाधनों एवं जनशक्ति का सदुपयोग करते हुए बेहतर परिणाम प्राप्त किए जाने की अपेक्षा की. आशा भुगतान में सुधार के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने गोल्डन कार्ड बनाये जाने की प्रगति में सुधार किये जाने के भी निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने खराब प्रगति वाले विकास खण्डों में अभी तक किए गए सुधारात्मक कार्य का विवरण भी तलब किया.

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं में प्रदर्शन को सूचीबद्ध करते हुए खराब प्रदर्शन वाले विकास खण्डों का विवरण प्रस्तुत करें. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि डाटा समय से फीड कराया जाए और इस कार्य में लगे लोगों को पर्याप्त प्रशिक्षण भी दिया जाए. साथ ही उन्होंने प्राइवेट संस्थानों में संस्थागत प्रसव का विवरण प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए.

इसके अलावा एएनसी रजिस्ट्रेशन में गोंदलामऊ, सिधौली व खैराबाद को सुधार के निर्देश दिए. जननी सुरक्षा योजना में तम्बौर में अधिक भुगतान लम्बित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. जिला महिला चिकित्सालय में भी अनेक योजनाओं में खराब प्रदर्शन पर सुधार के निर्देश दिए. उपलब्ध धनराशि शासनादेश के प्राविधानों के अनुसार समय से व्यय किये जाने के भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details