उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: बीजेपी सांसद ने की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक - जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीजेपी सांसद राजेश वर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की गई.

भाजपा सांसद ने निगरानी समिति की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा की

By

Published : Nov 24, 2019, 4:13 AM IST

सीतापुर:प्रत्येक तीन माह पर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा सांसद द्वारा की जाती है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बैठक की गई है. सीतापुर से बीजेपी सांसद राजेश वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. साथ ही अफसरों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत भी दी गई.

बीजेपी सांसद ने जानकारी दी.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • सीतापुर से बीजेपी सांसद राजेश वर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई.
  • प्रत्येक तीन माह पर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा सांसद द्वारा की जाती है.
  • सांसद ने समीक्षा बैठक में अफसरों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत भी दी गई.
  • निगरानी समिति की बैठक में कई सारी सरकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई.

अपरिहार्य कारणों से इस बार यह बैठक काफी विलम्ब से हुआ है. बावजूद इसके बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई और योजनाओं के बारे में विस्तार से समीक्षा की गई. जिन मामलों में कोई कमी पाई गई है, उनमें संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं. बैठक में डीएम-सीडीओ के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी और अधिकांश विधायक मौजूद थे.
राजेश वर्मा, बीजेपी सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details