उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां दुर्घटना का शिकार, 6 घायल - डिप्टी सीएम के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 14, 2022, 11:31 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 2:44 PM IST

11:22 October 14

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां दुर्घटना का शिकार, 6 घायल

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले की गाड़ी दुर्घटना का शिकार

सीतापुर: लखीमपुर जाते समय डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले की दो गाड़ियां दुर्घटना की शिकार हो गईं. हादसे में 4 पुलिसकर्मी और 2 स्वास्थ्यकर्मी समेत 6 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सीतापुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि सीतापुर के नानकारी गांव के पास यह हादसा हुआ है. हालांकि डिप्टी सीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी की गोला विधानसभा में आज नामांकन होना है. इसको लेकर बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लखीमपुर जा रहे थे. इसी दौरान सीतापुर से गुजरते वक्त रास्ते में उनके काफिले की दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. बताया जा रहा है कि एक साइकिल सवार व्यक्ति को बचाने के चक्कर में स्कॉट की एम्बुलेंस, पुलिस की गाड़ी से भिड़ गई. इस दौरान दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और हादसे में 4 पुलिसकर्मी और 2 स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इस बीच डिप्टी सीएम को सकुशल मौके से लखीमपुर के लिए रवाना कर दिया गया.

हादसे के बाद तत्काल मौके पर पहुंचें एएसपी उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है. इधर जिला अस्पताल पहुंचे महोली विधायक शशांक त्रिवेदी ने बताया कि काफिले के सामने अचानक एक साइकिल सवार के आने से अचानक स्कॉट रोकनी पड़ी, जिससे पीछे चल रही एम्बुलेंस पुलिस की गाड़ी से भिड़ गई. हादसे में स्कॉट सवार एक दारोगा और दो सिपाही समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. साथ ही एम्बुलेंस सवार दो स्वास्थ्यकर्मी और ब्लड डोनेट करने के लिए साथ में बैठा एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया है. फिलहाल जिला अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है. सभी की हालत ठीक बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-गोला विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन आज, सपा-भाजपा का होगा शक्ति प्रदर्शन

Last Updated : Oct 14, 2022, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details