सीतापुर:जनपद सीतापुर के एक दिवसीय दौरे पर आए सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सबसे पहले विकास खंड सिधौली की ग्राम पंचायत गढ़ीरावा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम किया. साथ ही नवजात बालकों का अन्नप्राशन भी कराया.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित बच्चों से रूबरू होते हुए बच्चों को दुलारा. उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित बच्चों के बैठने की व्यवस्था को देखते हुए बैठने की सीटों में दूरी बनाए रखने की बात कहीं ताकि, बच्चों को बैठने में कोई समस्या ना हो.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दी जानकारी उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कसमंडा के प्राथमिक विद्यालय भी पहुंचे. यहां क्लास के अंदर दाखिल होते ही सबसे पहले डिप्टी सीएम बच्चों के साथ ही जमीन पर बैठ गए. फिर एक कुशल शिक्षक की तरह बच्चों से सवाल जवाब शुरू कर दिए. हालांकि उनके सवालों का बच्चों ने भी बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने भी पढ़ाई के साथ साथ बच्चों संग मस्ती भी की.
इसे भी पढ़े-डिप्टी CM बृजेश पाठक के जाते ही भाजपा नेताओं में जमकर चले लात घूंसे, ये थी वजह
इसके बाद वह विकास खंड कसमण्डा के ग्राम पंचायत महोली पहुंचे. यहां उन्होंने गौ आश्रय स्थल में गो माता को माला पहनाकर पूजा अर्चना कर तिल गुड़ और केला खिलाया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नंदनी अमृत वन वाटिका में बालमखीरा पौधे का पौधरोपण किया. वहीं, कसमंडा के बाद वह सीधे खैराबाद पहुंचे. यहां ब्रजेश पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने मरीजों के साथ बैठकर उनका हाल जाना. साथ ही चिकित्सा सुविधाओं की भी जानकारी ली.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विभिन्न वार्ड का भी निरिक्षण किया. चिकित्सा अधिकारी के कमरे में पहुंचकर उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत की. साथ ही विभिन्न फाइलों और दस्तावेजो को देखा. इसके बाद उन्होंने नगर पालिका खैराबाद में मलिन बस्ती माखुपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की. साथ ही शासन से संचालित सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने आवास, शौचालय के बारे में जानकारी ली. जिन्हें आवास नही मिला है उन्हें आवास देने के लिए संबंधित को निर्देशित किया.
यह भी पढ़े-सिविल अस्पताल मामले में हजरतगंज कोतवाली भेजी सूचना, 9 फार्मासिस्ट इंटर्न सस्पेंड