उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी चुनावी समर 2022: सीतापुर की सदर विधानसभा, सपा के गढ़ में बीजेपी ने लहराया था परचम - सिधौली विधानसभा सीट

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में 9 में से 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का कब्जा है. जिले की सदर सीट से भाजपा के राकेश राठौर विधायक हैं. यहां ओबीसी और मुस्लिम वोटर की तादात सबसे ज्यादा है, लिहाज वो निर्णायक साबित होते हैं, तो आईए आज हम बात करते हैं सीतापुर सदर सीट-146 की. यहां से मौजूदा समय में भाजपा के राकेश राठौर विधायक हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने समाजवादी (Samajwadi Parti) पार्टी से लगातार चार बार विधायक रहे राधेश्याम जयसवाल को हराकर सीट अपने नाम की थी.

सीतापुर की सदर विधानसभा
सीतापुर की सदर विधानसभा

By

Published : Sep 16, 2021, 10:24 AM IST

Updated : Sep 16, 2021, 3:16 PM IST

सीतापुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly election 2022) में सरकार किसकी होगी. इसका फैसला उत्तर प्रदेश की जनता करेगी. जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. सभी राजनीतिक पार्टी प्रभावशाली नेताओं को अपने पक्ष में करने की जुगत लगा रही है. वहीं सीतापुर की सियासत में अभी से बदलाव दिखने लगे हैं.

बीते दिनों सीतापुर सदर सीट से बीजेपी के टिकट से चुनाव जीते राकेश राठौर ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट की, भारतीय जनता पार्टी के विधायक राकेश राठौर कई मुद्दों पर अपनी ही सरकार पर सावालिया निशान खड़े कर चुके हैं. उनकी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से भेंट के बाद जिले की सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं जिले में चर्चा यह भी है जनपद के अधिकांश बीजेपी के विधायक सपा मुखिया अखिलेश यादव के सम्पर्क में हैं.

सपा के गढ़ में बीजेपी ने लहराया था परचम

जबकि, सिधौली विधानसभा सीट से बसपा विधायक हरगोविंद भार्गव एमएलसी चुनाव के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद अपने पिता पूर्व ब्लॉक प्रमुख सिधौली राम दुलारे भार्गव को सपा की सदस्यता दिला चुके हैं. सूत्रों की माने तो जिले के अधिकांश बीजेपी विधायक सपा मुखिया अखिलेश यादव के सम्पर्क में हैं.

2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हो सकता है बड़ा बदलाव

सीतापुर की 9 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. समाजवादी पार्टी के खाते में सिर्फ महमूदाबाद विधानसभा सीट आई, वहीं बहुजन समाज पार्टी के खाते में भी सिधौली विधानसभा सीट आई थी.

2017 के विधानसभा चुनाव में सपा का गढ़ माने जाने वाले सीतापुर में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा था. स्थिति यह रही कि वर्ष 2012 में जहां पार्टी 9 में से 7 सीटों पर कब्जा जमाने में सफल रही. वहीं 2017 के चुनाव में उसे सिर्फ महमूदाबाद की सीट से ही संतोष करना पड़ा. अन्य 7 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल की.

यूपी चुनावी समर 2022

सीतापुर के ये हैं वर्तमान विधायक

विधानसभा सीट विजयी प्रत्याशी पार्टी
महोली शशांक त्रिवेदी बीजेपी
सीतापुर सदर 146 राकेश राठौर बीजेपी
हरगांव सुरेश राही बीजेपी
लहरपुर सुनील वर्मा बीजेपी
बिसवां महेंद्र सिंह यादव बीजेपी
सेवता ज्ञान तिवारी बीजेपी
महमूदाबाद नरेंद्र सिंह वर्मा सपा
सिधौली हरगोविंद भार्गव बसपा
मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव बीजेपी


सीतापुर सदर सीट-146


साल 2017 के चुनाव में सीतापुर सदर सीट पर कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे सपा से चार बार विधायक रहे राधेश्याम जयसवाल को बीजेपी के प्रत्याशी राकेश राठौर ने 24839 मतों से मात दी थी. इस चुनाव में भाजपा से प्रत्याशी राकेश राठौर को 98,850 वोट मिले. वहीं सपा से 4 बार विधायक रहे राधेश्याम जयसवाल को 74011 वोट मिले थे.

मतदाताओं का आकड़ा

सीतापुर की सदर विधानसभा में ओबीसी वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है. दूसरे नम्बर मुस्लिम वोटर हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 6 लाख 93 हजार 682 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 66 हजार 820 है. वही महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 26 हजार 862 है.

इस विधानसभा क्षेत्र में ठाकुर, ब्रम्हा, अर्कवंशी सहित लगभग सभी जातियों के लोग रहते हैं.

विकास बन सकता है बड़ा मुद्दा

2022 में होने वाले चुनाव में सीतापुर सदर विधानसभा में विकास बड़ मुद्दा हो सकता है. पिछली सपा सरकार के दौरान सीतापुर में करोड़ों की लागत से ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया गया था इस ट्रामा सेंटर में अभी तक मेडिकल स्टाफ की तैनाती नहीं हो सकी है और न ही उपकरण आदि उपलब्ध कराये गये हैं. इसके अलावा शहर से लेकर विधानसभा क्षेत्र के गांवों की सड़कें जर्जर बनी हुई है.



सिविल लाइन विजय लक्ष्मी नगर जैसे पाश इलाकों में भी लोग इन्हीं जर्जर सड़कों से गुजरते हैं. वहीं शहर के कई मोहल्लों में बारिश का पानी भर जाता है. शहर में रोडवेज बस अड्डा, पुलिस लाईन रेलवे क्रासिंग, जेल रोड, मुंशीगंज में जाम की समस्या लम्बे समय से है. रोडवेज बस अड्डा शहर से बाहर नहीं हो सका है जबकि काफी समय पहले ही इसका प्रस्ताव जा चुका है.

सीतापुर की सदर विधानसभा

वहीं औधोगिक क्षेत्र व शिक्षा के क्षेत्र में भी कोई खास बदलाव नही हो सका है. छात्रों के लिए शहर में कोई डिग्री कालेज नहीं है. विधानसभा क्षेत्र के कजरिया में कन्या डिग्री कॉलेज बनना शुरू हुआ था इसका निर्माण कार्य बंद है. वहीं बेसहारा मवेशी खेतों में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. शहीदों की स्मृतियों को सहेजें लालबाग शहीद पार्क के लिए 1.19 करोड़ रूपये की कार्य योजना भी बनी यह भी फाईलों में गुम होकर रह गई.

सीतापुर सदर से अब तक के विधायक

साल विजयी प्रत्याशी पार्टी
1951 हकीम बशीर अहमद कांग्रेस
1957 हरीश चन्द्र कांग्रेस
1962 शारदानंद जेएस
1967 टीप्रसाद बीजेएस
1969 श्याम किशोर कांग्रेस
1974 श्याम किशोर कांग्रेस
1977 राजेन्द्र कुमार जेएनपी
1980 राजेन्द्र कुमार गुप्ता भाजपा
1985 राजेन्द्र कुमार गुप्ता भाजपा
1989 राजेन्द्र कुमार गुप्ता भाजपा
1991 राजेन्द्र कुमार गुप्ता भाजपा
1993 राजेन्द्र कुमार गुप्ता भाजपा
1996 राधेश्याम जायसवाल सपा
2002 राधेश्याम जायसवाल सपा
2007 राधेश्याम जायसवाल सपा
2012 राधेश्याम जायसवाल सपा
2017 राकेश राठौर भाजपा


1980 से 1993 तक भाजपा के राजेन्द्र कुमार गुप्ता पांच बार विधायक चुने गये. वहीं, 1996 से 2012 तक सपा के राधेश्याम जायसवाल चार बार विधायक रहे.






Last Updated : Sep 16, 2021, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details