सीतापुर: जिले के महोली इलाके के कई लोग नोएडा, दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर काम करने गए थे. लॉकडाउन के चलते सभी कामगार घर लौट आए है. उन्हें गांव के सरकारी स्कूलों में कोरंटाइन किया गया है.
सीतापुर: दूसरे शहरों से लौटे लोगों को स्कूलों में किया गया कोरंटाइन - सीतापुर में लॉकडाउन
नोएडा और दिल्ली समेत अन्य राज्यों में मजदूरी करने वाले करीब 12 से अधिक लोग सीतापुर लौटे. घर वापसी पर सभी को स्कूलों में कोरंटाइन किया गया है.
बाहर से लौटे लोगों को स्कूलों में किया गया क्वॉरेंटाइन
लॉकडाउन के चलते नोएडा, दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर मजदूरी व काम करने गए लोगों की वापसी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. महोली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनापुर में बाहर से आए 12 से अधिक लोगों को सरकारी स्कूल में कोरंटाइन किया गया है.
सभी को कोरोना के लक्षण मालूम होने पर तत्काल सूचना देने और चेकअप कराने की सख्त हिदायत दी गई है. वहीं दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय रेवाना में भी बाहर से आए करीब 15 से अधिक लोगों को रखा गया है.