सीतापुर: पिसावां क्षेत्र के पल्हरिया गांव की घटना है. यहां तालाब के किनारे भटक कर पहुंचे एक पाढ़ा की पानी पीने के बाद तड़पकर मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीतापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में हुई पाढ़ा की मौत - पाढ़ा की मौत
यूपी के सीतापुर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक पाढ़ा की मौत हो गई. वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पाढ़ा की पानी पीने के बाद मौत
ग्रामीणों के मुताबिक एक पाढ़ा दक्षिण दिशा की तरफ से भागता हुआ आया. इसके बाद गांव के पूरब ढखवा तालाब पर पानी पीते ही गिरकर तड़पने लगा. लोगों ने पुलिस और वन विभाग को फोन कर सूचना दी. जब तक वन विभाग के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक पाढ़ा ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों के अनुसार पाढ़ा ने या तो किसी खेत में पड़ी दवा खाली या किसी जहरीले सांप आदि ने डस लिया. लोगों ने बताया पाढ़ा को किसी तरह की चोट भी नहीं थी.
यह कहीं जगंल से भटककर गांव पहुंचा, जहां पर तालाब का पानी पीते ही मर गया. पाढ़ा की मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए कार्टरगंज वन रेंज कार्यालय में भेजा गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
-वन क्षेत्राधिकारी राममूर्ति सिंह