सीतापुर: जिले के संदना थाना क्षेत्र के मयूर ढाबे के पीछे संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बबूल के पेड़ से लटका हुआ मिला. वहीं परिजनों ने घटना को लेकर प्रेम-प्रसंग में हत्या किए जाने की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच की बात कह रही है.
सीतापुर: पेड़ से लटका मिला युवक का शव
यूपी के सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र स्थित गांव में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका हुआ मिला. परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या किए जाने की आशंका जताई है.
गुरुवार को थाना संदना क्षेत्र के बरबटपुर निवासी सूरज का शव ढकहा गांव के बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला. ग्रामीणों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या किए जाने की आशंका जताई है.
संदना थानाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने बताया कि युवक बरबटपुर गांव निवासी सूरज है. उसने अपनी मां की साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.