सीतापुर:मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के कल्ली गांव निवासी एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसी की आम की बाग में पेड़ से लटकता मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
सीतापुर जिले के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के कल्ली गांव निवासी एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसी की आम की बाग में पेड़ से लटकता मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के कल्ली गांव निवासी सोनू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसी की आम की बाग में पेड़ से लटकता मिला. सोनू के बड़े भाई पंकज ने बताया कि सोनू दो दिन से घर से गायब था. अपनी ही आम की बाग में उसने गमछे से फांसी लगा ली. मंगलवार दोपहर लगभग 11:00 बजे गांव के लड़के बकरी चराने बाग में गए. उन्होंने देखा कि पेड़ से सोनू का शव लटक रहा था. बकरी चराने वाले लड़कों ने गांव के ही कुछ लोगों को सूचना दी. सूचना मिलते ही गांव वालों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर पहुंचे चौकी इंचार्ज रोहित दुबे ने शव को नीचे उतरवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सोनू के बड़े भाई पंकज ने बताया कि सोनू ने अपनी मर्जी से 2009 में प्रेम विवाह किया था. तभी से हम लोगों से लड़-झगड़ कर अलग रहता था. सोनू ने अपने पिता कमलेश से अपने हिस्से का खेत भी अपने नाम करवा लिया था, जो भी खेत इसको मिला था उसे भी सोनू ने बेच डाला था. सोनू के दो बच्चे हैं. भाई पंकज ने बताया कि सोनू पर कुछ लोगों का कर्जा था. इसी दबाव के चलते शायद उसने फांसी लगाई हो.