सीतापुर :जिले के तालगांव थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. मामला तालगांव थाना क्षेत्र के मंदनापुर गढ़ी गांव के पास पड़रिया मार्ग का है, जहां रविवार को एक महिला व एक पुरुष का शव मिला. ग्रामीणो ने बताया कि दोनों का शव गन्ने के खेत के पास मिला है, दोनों के धड़ से सिर कटा हुआ था. कुछ ही दूरी पर अलग-अलग स्थानों पर दोनों के सिर मिले हैं. आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों की कई घंटों तक शिनाख्त की, लेकिन किसी की शिनाक्त नहीं हो पाई. बाद में पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं ग्रामीणों की मानें तो दोनों की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है. हत्या करने के बाद शवों को फेंक दिया गया है. पुलिस के मुताबिक मामला अवैध संबंध का लग रहा है, फिलहाल अभी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.