सीतापुर:महमूदाबाद इलाके में मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए मासूम का शव करीब 36 घटें बाद घर के सामने स्थित तालाब के बीचोबीच उतराता दिखाई दिया. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.
जनपद बहराइच के थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम शाहपुर जोत हटीले निवासी मो. आजाद अपने परिवार के साथ महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गुलरामऊ निवासी हमीद के वहां उनके पुत्र की शादी में शामिल होने आए थे. मंगलवार की शाम मोहम्मद आजाद का दो वर्षीय मासूम अरहम घर से बाहर खेलने के लिए निकला था. देर शाम तक जब अरहम वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता सताने लगी. अरहम को ढूंढने के लिए आसपास काफी खोजबीन की गई. घर के सामने स्थित तालाब को भी ग्रामीणों द्वारा छान डाला गया किंतु लापता अरहम का कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका. घटना के करीब 36 घंटे बाद घर के सामने स्थित तालाब में एक शव उतराता दिखाई दिया. जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. शव की पहचान अरहम के रूप में हुई.
सीतापुर: 36 घण्टे बाद मिला 2 वर्षीय लापता बच्चे का शव, हत्या की आशंका - सीतापुर खबर
जिले में मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए मासूम का शव करीब 36 घटें बाद तालाब के बीचोबीच उतराता मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
36 घण्टे बाद मिला 2 वर्षीय लापता बच्चे का शव.
सूचना पर इंस्पेक्टर ला एंड आर्डर अरुण अस्थाना मयफोर्स मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और अधीनस्थों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए. बालक की हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.