उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानकारी के बाद भी लापरवाह बनी रही पुलिस, नहर में 5 किमी तक बहता रहा शव - सीतापुर खबर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. अज्ञात व्यक्ति का शव नहर में 5 किलोमीटर तक बहता रहा. सूचना के बाद भी कमलापुर थाने की पुलिस ने शव को नहर से निकलवाने की जहमत नहीं उठाई. बाद में सिधौली कोतवाली पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

सीतापुर पुलिस
सीतापुर पुलिस

By

Published : May 27, 2021, 9:31 PM IST

सीतापुर : जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के मानपारा गांव के निकट खीरी ब्रांच की शारदा सहायक नहर में एक अज्ञात शव की खबर मिली. जिसके बाद सिधौली कोतवाली पुलिस ने तत्काल पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकलवाया और शव की पहचान के प्रयास शुरू किए. मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 65 वर्ष है. उसके शरीर पर सफेद बनियान व हरे रंग की नेकर थी.

पुलिस की लापरवाही आई सामने

इस पूरे मामले में कमलापुर पुलिस का संवेदनहीन चेहरा भी सामने आ गया. बताते हैं कि अज्ञात बुजुर्ग के शव को नहर में कमलापुर थाना क्षेत्र के महोली गांव के पास शारदा सहायक नहर में पानी के साथ बहते हुए ग्रामीणों ने देखा गया था. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा कमलापुर पुलिस को दी गई थी. लेकिन शव को नहर से निकलवाने की जहमत कमलापुर पुलिस ने नहीं उठाई, और इस सूचना से अंजान बनी रही. शव नहर में बहता हुआ लगभग 5 किलोमीटर का सफर तय करता हुआ सिधौली कोतवाली सीमा में प्रवेश कर गया.


इसे भी पढ़ें-यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राज्यपाल से मिले सीएम योगी

शव की नहीं हो सकी है पहचान

शव के नहर में बहते हुए आने की सूचना सिधौली कोतवाली पुलिस को मिली तो तत्काल पुलिस ने पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया. साथ ही शव की शिनाख्त के लिए कई घंटों तक प्रयास करती रही. शव की शिनाख्त ना हो पाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में सिधौली कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि शव के पहचान के लिए प्रयास किया गया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details