सीतापुर: जिले में शहर के बाहर एक जंगल में आज दोपहर एक प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके हुए पाये गए. इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
- थाना रामकोट अंतर्गत ग्राम बिजौरा निवासी युवक का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
- आज दोपहर युवकी को पता चला कि युवक ने फांसी लगा ली है.
- इसके बाद युवती मौके पर पहुंची और वहीं दूसरे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- इस घटना की जानकारी जब दोनों परिवारों को हुई तो वे मौके पर पहुंचे, जिसके बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया.