सीतापुर: जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र के केसरा गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. पेड़ पर लटका हुआ शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, केसरा निवासी सुरेन्द्र की शादी ग्राम मनिकापुर (कोतवाली मिश्रिख) निवासी दयाशंकर की पुत्री के साथ हुई थी. सुरेन्द्र की तीन लड़कियां हैं. मंगलवार की सुबह जब गांव के कुछ लोग बाहर शौच के लिए गए तो तालाब के पास एक आम के पेड़ से रस्सी पर लटकते हुए सुरेन्द्र के शव को देखा. इसके बाद मछरेहटा पुलिस को सूचना दी गई.