उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: भागवत कथा सुनने गए युवक का मिला शव - dead body found in suspicious circumstances

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

युवक का मिला शव
युवक का मिला शव

By

Published : Nov 12, 2020, 2:18 PM IST

सीतापुर: महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में महमूदाबाद-सिधौली मार्ग पर बनेहरा मोड़ के पास एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला है. युवक की पहचान मेथरामाधाव के रहने वाले आनंद के तौर पर की गई है. वहीं पूरे मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि आनंद के पैर की उंगलियों पर गहरे जख्म हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि भेथरामाधव गांव का रहने वाला आनंद बुधवार की देर शाम घर से निकला था. आनंद ने घर पर बताया था कि वह गांव के बाहर बने मंदिर में भागवत कथा सुनने जा रहा है. रात भर जब आनंद घर नहीं पहुंचा, तो सुबह परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इसी दौरान महमूदाबाद-सिधौली मार्ग पर बनेहरा मोड़ के पास आनंद का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. शव मिलने की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मृतक के पिता संतोष ने सीओ महमूदाबाद से बेटे का पोस्टमार्टम पैनल से कराये जाने की लिखित मांग की.

एक साल पहले हुई थी शादी

आनंद की मौत के बाद घर में कोहराम मचा है. बता दें कि आनंद का विवाह एक साल पहले लहरपुर के बेलसुआ की रहने वाली रोहिणी से हुई थी. शारदीय नवरात्रि में आनंद के घर बेटी नव्या का जन्म हुआ था. आनंद पिता के साथ खेती का काम देखता था.

महमूदाबाद सीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि आनंद शाम 7 बजे भागवत कथा सुनने की बात कहकर निकला था. मृतक के दोनो पैर की उंगलियां कुचली हुई हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details