उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो दिन से लापता 82 वर्षीय व्यक्ति का शव तालाब में उतराता मिला - Sitapur crime news

सीतापुर में मंगलवार को एक 82 वर्षीय व्यक्ति का शव गांव के तालाब में उतराता मिला. मृतक 19 जून से लापता था.

थाने की इमेज
थाने की इमेज

By

Published : Jun 21, 2022, 5:57 PM IST

सीतापुर :जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक 82 वर्षीय व्यक्ति का शव गांव के तालाब में उतराता मिला. तालाब में शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में मिला शव परसदा गांव निवासी माया प्रकाश शुक्ल का है. माया प्रकाश 19 जून की रात से लापता थे. मृतक माया प्रकाश के पुत्र नरेश कुमार शुक्ल ने बताया कि वह अपने पिता की 2 दिनों से तलाश कर रहे थे. काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने इसकी सूचना सोमवार को मछरेहटा थाने में दी थी. पुलिस माया प्रकाश की तलाश कर रही थी.

इसी बीच मंगलवार को गांव के ही तालाब में माया प्रकाश का शव उतराता मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी. मृतक के बेटे नरेश कुमार शुक्ल ने बताया कि 19 जून की रात को उनके गांव में मेला लगा था. माया प्रकाश को मेला देखने गए थे, इसके बाद वह वापस नहीं लौटे. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे पढ़ें- NDRF की टीम ने दो युवकों को डूबने से बचाया, दिल्ली से आए थे गंगा में नहाने

ABOUT THE AUTHOR

...view details