सीतापुर:कार वासिंग सेंटर संचालक की वाहन स्वामी और उसके गुर्गों ने पिटाई कर दी. वाहन धुलाई का पैसा मांगने पर विवाद होना बताया जा रहा है. दबंग वाहन स्वामी ने दुकान पर रखी हथौड़ी से हमला कर संचालक को लहूलुहान कर दिया. घायल संचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. यह घटना देहात कोतवाली इलाके की है.
देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुजरा के पास स्थित एक वाशिंग सेंटर पर अज्ञात युवक ने संचालक को हथौड़ी से मारपीट कर घायल कर दिया. कस्बा शाह महोली निवासी आरिफ कार वासिंग सेंटर पर गाड़ी धोने का काम करता है. 2 जून को एक दबंग शख्स कार धुलवाने के लिए आया और फिर कार लेकर जाने लगा. इस पर आरिफ ने धुलाई के पैसे मांगे तो वह आग बबूला हो गया. झगड़ा करने लगा. इस दौरान कार स्वामी दुकान पर रखी हथौड़ी से आरिफ के सिर और शरीर पर कई वारकर उसे लहूलुहान कर मौके से फरार हो गया.