उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: बारिश से गेहूं, दाल और तिलहनी फसलों को लाभ, सरसों-आलू को नुकसान - दो दिन तक हुई बारिश से किसानों में खुशी

यूपी के सीतापुर में दो दिन तक हुई बारिश गेहूं और दलहनी-तिलहनी फसलों के लिए संजीवनी साबित हुई हैं. इसके चलते किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है. वहीं सरसों-आलू की फसल को नुकसान भी हुआ है.

etv bharat
बारिश से गेहूं, दल और तिलहनी फसलों को हुआ लाभ.

By

Published : Jan 18, 2020, 6:17 PM IST

सीतापुर: पिछले दो दिन तक हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बारिश से जिले की मुख्य फसल गेहूं को काफी फायदा हुआ है. साथ ही दलहनी और तिलहनी फसलों को भी लाभ पंहुचा है, जबकि सरसों और आलू को बारिश से नुकसान हुआ है.

बारिश से गेहूं, दल और तिलहनी फसलों को हुआ लाभ.

मौसम में तेजी से हुए बदलाव के बाद पिछले दो दिन पूरे जमकर बारिश हुई है. जिले में 8.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है. जिला कृषि अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि इस बारिश से मुख्य फसल गेंहू को काफी फायदा हुआ है. इस वर्षा से किसानों को एक सिंचाई की बचत हुई है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ कोर्ट ने मासूम से दुराचार और हत्या में सुनाई फांसी की सजा, 4 महीने में सुनाया फैसला

इसके साथ ही चना, मसूर और मटर को भी बारिश से काफी फायदा हुआ है. वहीं दूसरी ओर फूल वाली मुख्य फसल सरसों के साथ आलू की फसल को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि अगर यह बारिश आगे भी होती रही तो माहू का प्रकोप फैलने की आशंका बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details