सीतापुर: जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव में शारदा नहर से निकलकर तालाब में 14 दिन पहले आये मगरमच्छ ने सभी अधिकारियों के नाक में दम कर रखा था. 14वें दिन मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ कर घाघरा नदी में छोड़ दिया.
सीतापुर: 14 दिन बाद वन विभाग ने पकड़ा मगरमच्छ - 14 दिन बाद पकड़ा गया मगरमच्छ
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शारदा नहर से निकलकर मगरमच्छ तालाब में आ गया था. भारी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को उसे पकड़ कर घाघरा नदी में छोड़ दिया.
![सीतापुर: 14 दिन बाद वन विभाग ने पकड़ा मगरमच्छ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5073183-thumbnail-3x2-im.jpg)
पकड़ा गया मगरमच्छ
वन विभाग ने पकड़ा मगरमच्छ.
पकड़ा गया मगरमच्छ
- सदरपुर थान क्षेत्र के महिमापुर गांव में बने तालाब में 14 दिन पहले मगरमच्छ ग्रामीणों द्वारा देखा गया था.
- जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी थी.
- वन विभाग टीम द्वारा मगरमच्छ को पकडने का प्रयास काफी दिन से किया जा रहा था.
- शुक्रवार को घाघरा नदी के मल्लाहों, बिसवां वनरेंजर अभय कुमार मल्य, अमित कटियार अपनी टीम के साथी रिटायर डिप्टी रेंजर सुरेश पाल सिंह, वन दरोगा अमित कटियार एवं अरुनिमा सिंह सहित लखनऊ टीम ने रेस्क्यू चलाया.
- दोपहर तक चले रेस्क्यू के बाद कड़ी मशक्कत से तालाब से मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया.
- वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को घाघरा नदी में छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें -झांसी: मछली की जगह जाल में फंसा मगरमच्छ, मचा हड़कंप
Last Updated : Nov 15, 2019, 9:03 PM IST