उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी को भगा ले गया विशेष समुदाय का युवक तो उसके माता-पिता की दिनदहाड़े कर दी हत्या - news of sitapur

सीतापुर में एक युवक पड़ोस में रहने वाली युवती को भगा ले गया. तो युवती के परिजनों ने लड़के माता-पिता की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

माता-पिता की कर दी हत्या
माता-पिता की कर दी हत्या

By

Published : Aug 18, 2023, 10:43 PM IST

बेटी को भगा ले गया युवक, तो उसके माता-पिता की कर दी हत्या

सीतापुर: जिले के हरगांव थाना क्षेत्र में एक दंपत्ति की तेजधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. इस वारदार से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही एसपी चक्रेश मिश्रा सहित भारी पुलिस बल व आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है. दंपत्ति का बेटा एक लड़की को अपने साथ भगा ले गया था. जिस कारण लड़की के परिजनों ने दंपत्ति की हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार, राजेपुर ग्राम निवासी अब्बास अली शुक्रवार शाम को बाजार से आकर घर के बाहर बैठा थे. तभी पड़ोसी शैलेन्द्र जायसवाल उसके पिता रामपाल, पल्लू और शैलेन्द्र की मां से उसका विवाद हो गया. इसके बाद शैलेन्द्र ने परिजनों के साथ लाठी-डंडों व धारदार हथियार से अब्बास (55) और उसकी पत्नी कशरुंनिशां (53) पर हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

ग्रामीणों के अनुसार दंपत्ति के बेटा शौकत का रामपाल की बेटी रुबी से नाजायज सम्बन्ध थे. शौकत 2020 में रुबी को अपने साथ भगा ले गया था. उस समय रुबी नाबालिग थी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शौकत को जेल भेज दिया था. जिसके बाद इस साल जून में फिर से शौकत विवाहित रुबी को भगा ले गया. इसके बाद रूबी के परिजनों ने शौकत के खिलाफ बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया. लेकिन, अब रूबी बालिग हो चुकी थी, इसीलिए उसने अपना बयान भी शौकत के पक्ष में दे दिया. जिससे इस मामले में शौकत पर कोई दोष सिद्ध नहीं हो सका. कुछ दिन बाद पुराने मामले में शौकत को जेल जाना पड़ा. पिछले बुधवार को ही वह जेल से छूट कर आया था.

ग्रामीणों के अनुसार फिर से प्रेमी-प्रेमिका के भाग जाने की खबर है. इसी से क्षुब्ध होकर रामपाल व उसके परिजनों ने अब्बास और उसकी पत्नी की हत्या कर दी. मृतक दंपत्ति की 3 नाबालिग बेटिया पड़ोसियों और पुलिस के सरंक्षण में हैं. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की बारिकी से जांच पड़ताल की. एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पड़ोसियों ने ही दंपत्ति की हत्या की है. ऐसी जानकारी मौके पर मौजूद बच्चे और ग्रामीणों ने दी है. एसपी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपियों की बेटी को मृतक दंपत्ति का बेटा लेकर भाग गया है. इसी विवाद में लोहे के रॉड और डंडे से पीटकर हत्या की गई है.

यह भी पढे़ं: पिता के मृत्युभोज पर गोवंश का मांस परोसा, गांव के बाहर कंकाल फेंकने पर पकड़े गए 4 आरोपी



यह भी पढे़ं: चुनावी रंजिश में पड़ोसी ने युवक के दोनों पैर में मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details