थाने में महिला ने पुलिसकर्मी पर बरसाई लाठियां, वीडियो वायरल सीतापुर: वैसे तो हम पुलिस कर्मियों द्वारा आये दिन किसी न किसी की पिटाई के किस्से सुनते रहते हैं. इस बार एक महिला ने थाने के अंदर ही तमाम पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में एक होमगार्ड को उसी की लाठी से जमकर पीट दिया. पिटाई का यह मामला जिला अस्पताल में बनी पुलिस चौकी का है. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि होमगर्ड ने एक महिला के साथ अभद्रता की थी. इससे आक्रोशित महिला ने उसकी पिटाई कर दी. हालांकि इस महिला के साथ बाद में क्या हुआ, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई.
इसे भी पढ़े-भाजपा नेता की दबंगई का वीडियो वायरल, दुकानदार को मारपीट के बाद दी गोली मारने की धमकी
शुक्रवार को सीतापुर में एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें एक महिला होमगार्ड को पुलिस चौकी के अंदर पीट रही है. उन पर लाठी चला रही है. चौकी के बाहर और अंदर भी पुलिस वाले मौजूद हैं. महिला को रोकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वो रुकने को तैयार नहीं है. महिला काफी गुस्से में दिखाई दे रही है. जैसे ही विवाद बढ़ा पुलिस चौकी के सामने लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसी बीच एक शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो बनाने वाला शख्स ये साफ कहते हुए सुनाई दे रहा है कि होमगार्ड ने महिला के साथ अभद्रता की है. इस वजह से महिला ने होमगार्ड की पिटाई की है. इसके बाद महिला के साथ क्या हुआ, महिला कहां गई, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई.
यह भी पढ़े-भाजपा नेता की दबंगई का वीडियो वायरल, दुकानदार को मारपीट के बाद दी गोली मारने की धमकी