अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने दी जानकारी सीतापुरःजिले में लगातार दूसरे दिन भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सोमवार को को लखनऊ से सीतापुर आ रही तेज रफ्तार कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराती हुई गहरी खाई में में गिर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार चारों लोग को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो घायल हो गए.
अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि कार सवार 4 लोग लखनऊ से सीतापुर आ रहे थे. तभी रास्ते मे कमलापुर थाना क्षेत्र में गोन नदी के मोड़ पर तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराती हुई करीब 70 फिट गहरी खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने चारों लोगों का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. मृतकों की शिनाख्त मनीष पटेल और संदीप पटेल के रूप में हुई है, जो डीपी वर्मा मेमोरियल डिग्री कॉलेज में तैनात थे. हालांकि अभी घायलों की पहचान नही हो सकी है.
मारुति नेक्सा के जीएम की हादसे में हुई थी मौत
गौरतलब है कि रविवार को रामकोट थाना क्षेत्र के बिजौरा स्थित सहायक नदी पुल पर एक दर्दनाक भीषण हादसा हो गया था. यहां मारुति नेक्सा के जीएम की कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 60 फिट गहरी खाई में जा गिरी थी. हादसे में जीएम की दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं, कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है.
बता दें कि हरदोई जनपद निवासी अतुल दीक्षित सीतापुर में मारुति नेक्सा कंपनी के जीएम पद पर तैनात थे. वह बरेली से काम खत्म कर ड्राइवर गोलू के साथ वापस शोरूम आ रहे थे. इसी बीच बिजौरा पुल पर कार ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर उल्टी साइड पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 60 फिट गहरी खाई में जा गिरी थी. इसके बाद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया था, जहां जीएम अतुल दीक्षित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. वहीं, चालक बबलू को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था. कंपनी के कर्मचारियों ने भी घटनास्थल का मुआयना किया था.
पढ़ेंः अलीगढ़ में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, चालकों की मौके पर मौत